सबसे ऊंचा फाल : एंजेल फाल , वेनेजुएला
सबसे चौड़ा फाल : खोन फॉल्स, लाओस, मेकांग नदी पर दुनिया का सबसे चौड़ा झरना है, जो एक तरफ से दूसरी तरफ 10 किलोमटरों तक फैला हुआ है।
सबसे ज्यादा प्रवाह वाला झरना : विक्टोरिया फाल, जांबिया।
नियाग्रा फाल्स न तो दुनिया में सबसे उंचा है, न सबसे चौड़ा न हीं सबसे ज्यादा प्रवाह है इसमें, लेकिन यह बहुत अनोखा है। आइए इसके इतिहास और भूगोल के बारे में कुछ चर्चा करें।
Curtsey Britannica
हम २००७ में निआग्रा फाल्स गए थे न्यू जेर्सी से । हमने न्यू यॉर्क से बस ली थे। बस सर्विस चीनी लोगो की थी। अमेरिका में बस / ट्रेवल / टूर के व्यवसाय में चीनियों का वर्चश्व हैं। निआग्रा फाल्स अमेरिका का एक प्रमुख आकर्षण है और यह जानने को हम उत्सुक थे की ये कहाँ है और कैसे बना यह फॉल। हम एक ग्लास फैक्ट्री को देखते शाम तक निआग्रा फाल्स के पास एक होटल पहुंच गए। हम रात में ही निआग्रा फाल्स के पास स्थित एक पार्क चले गए और फॉल का और फॉल से साथ अपना फोटो लेने लगे। मेरे पास एक यशिका का फिल्म वाला (ANALOGUE ) कैमरा था और अँधेरे में फोकस करना मुश्किल हो रहा था, फिर भी हम बहुत जोश में थे और अच्छे बुरे कई फोटो खींच डाले। मैं १९९३ में कनाडा के टोरंटो आया था जो इस फॉल के करीब यानि निआग्रा नदी के उस पार ही था और इस बार अमेरिकन साइड से केनाडा दिख भी रहा था । अमेरिका और कनाडा की सीमा निआग्रा फाल्स और निआग्रा नदी के बीचोंबीच है। और दोनों देशो के बीच बने पुल को रेनबो ब्रिज कहते है।
कहाँ है नियाग्रा फाल्स ?
नियाग्रा फॉल्स, एरी झील और ओंटारियो झील के बीच नियाग्रा नदी पर झरनों की एक प्रणाली है। पश्चिम से पूर्व की ओर, अलग-अलग झरनों को हॉर्स शू फॉल्स, ब्राइडल वील फॉल्स और अमेरिकन फॉल्स नाम दिया गया है। यह नदी दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम की ओर बहती है। मैंने तो एक ही फॉल समझा था पर यहाँ तो तीन फॉल है । दो देश कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच है नियाग्रा फाल और नियाग्रा नदी । यह अमेरिका के न्यूयोर्क स्टेट के बुफैलो शहर से २७ km और कनाडा के ओंटारियो स्टेट के टोरंटो शहर से ६९ km दूर है। निआग्रा फाल्स एक अद्भुत टूरिस्ट आकर्षण है और हर साल करीब सवा दो करोड़ पर्यटक आते है यहां जिसमें 1.3 करोड़ कनाडा के निआग्रा फॉल शहर में और 1 करोड़ अमेरिकन निआग्रा फाल्स शहर में आते है ।
Image Curtsey Scientific Research scirp.org and tripadvisor
क्या है नियाग्रा फाल्स का इतिहास ?
निआग्रा झरना को बने ज्यादा दिन नहीं हुआ । पिछले Ice Age यानि करीब १२६०० वर्ष पहले लेक इरी में बर्फ पिघलने और अन्य कारणों से पानी का लेवल बढ़ गया और पानी बह निकला। पानी ने पहले चट्टानों के उपरी कड़े परतों को और फिर मुलायम परतों को काट कर नियाग्रा नदी बनाई जो करीब १०० मीटर ऊंचे नियाग्रा फाल्स से गुजर कर लेक ओनटारियो में जा मिली और दुनिया को मिला एक अनूठा दर्शनीय स्थल। जो एक यूनेस्को विश्व धरोहर भी है।
निआग्रा फॉल सूचना केंद्र (अमेरिकन )
निआग्रा में हुई अनेक अजीब और साहसिक घटनाएँ
निआग्रा के इतिहास में कई अजीब अवसर आएं है जब लोगों ने कई स्टंट किये है। जिनमे कुछ है :
1817
एक स्थानीय होटल मालिक ने 1827 में झरने के ऊपर "खूंख्वार जानवरों से लदा" एक जहाज भेजा था जिनमें केवल हंस ही गिरने से बच गया था।
24 अक्टूबर 1901
एनी टेलर बैरल में बैठकर झरने पर विजय प्राप्त करने वाली पहली व्यक्ति थीं। अपने air tight लकड़ी के बैरल के अंदर जाने के बाद, साइकिल पंप से हवा के दबाव को 30 p.s.i. तक प्रेशराइज्ड किया गया। हालांकि एनी चोटिल और घायल अवस्था में जीवित रही, लेकिन उसे प्रसिद्धि और धन की उम्मीद थी। एनी की मृत्यु गरीबी में हुई।
25 जुलाई 1911
बॉबी लीच ने स्टील के बैरल में बैठकर फॉल्स में छलांग टलगाई। बॉबी ने अपने साहसिक कार्य के दौरान अपने दोनों घुटने और जबड़े तुड़वा लिए। सालों बाद न्यूजीलैंड में दौरे के दौरान बॉबी संतरे के छिलके पर फिसल गया और गैंग्रीन के कारण जटिलताओं से उसकी मृत्यु हो गई!
4 जुलाई 1928
“स्माइलिंग जीन” लुसियर एक बड़ी रबर की गेंद में सवार होकर झरने के किनारे से गिरने के बाद भी बच गए।
5 जुलाई 1930
जॉर्ज एल. स्टेटाकिस नामक एक ग्रीक वेटर की मौत तब हो गई जब उसका बैरल 14 घंटे से ज़्यादा समय तक झरने के पीछे फंसा रहा।
30 जून 1961
नाथन बोया एक गेंद जैसी चीज़ में झरने से गिरे और बच गए।
3 जुलाई 1984
इस झरने पर विजय पाने वाले पहले कनाडाई करेल सौसेक थे। करेल गिरे और बच गये ।
18 अगस्त 1985
रोड आइलैंड के एक बारटेंडर स्टीवन ट्रॉटर ने इनर ट्यूब में लिपटे एक बैरल में यात्रा की। लेकिन स्टीवन पर कुल $5,503.00 का जुर्माना लगाया गया
5 अक्टूबर 1985
कनाडाई मैकेनिक जॉन "सुपर डेव" मुनडे ने अपने बैरल में एक सफल यात्रा की। डेव को इससे बहुत खुशी मिली! उन्होंने 26 सितंबर 1993 को दूसरी सफल यात्रा की।
28 सितंबर 1989
नियाग्रा फॉल्स ओंटारियो के निवासी पीटर डी बर्नार्डी और जेफरी जेम्स पेटकोविच ने फॉल्स के पहले युगल अवरोहण को पूरा किया।
बस बस , अब कुछ और पर चर्चा करें
जब निआग्रा सूख गया
ऐसा दो बार हुआ है की निआग्रा पूरी तरह सूख गया है।
29 मार्च, 1848
इस साल एरी झील में बर्फ जमने से नियाग्रा नदी का जलप्रवाह 40 घंटे के लिए रुक गया था।
First image 1848 (curtsey today in History, Second image 1969 (Curtsey Smithsonian
1969
जब तक इंजीनियरों ने अस्थायी बांध का निर्माण नहीं किया था, तब तक 30 मार्च 1848 के बाद से किसी ने भी अमेरिकन फॉल्स की नंगी चट्टानी सतह को नहीं देखा था। 1969 में सूखे निआग्रा को देखने के लिए करीब १ लाख लोग इकठ्ठा हो गए थे। इन अवसरों के अलावा कई मौकों पर निआग्रा फॉल आंशिक रूप से भी जम गया। हय ऐसे मौकों पर सैलानियों की भीड़ उमर पड़ी थी।
हमारा निआग्रा ट्रिप २००७ - पैदल रास्ता
हम लोग निआग्रा के बहुत करीब एक अच्छे से होटल में रुके थे। होटल के सामने वाले रोड को पार करने पर निआग्रा फॉल के पास स्तिथ पार्क में जया जा सकता था और टूर ऑपरेटर ने सभी को पैदल वह तक ले जा कर छोड़ दिया । रात में ज्यादा कुछ दिखा नहीं पर झरने के सफेद गिरता पानी चमक रहा था । काफी भीड़ थी । हम कुछ फोटो खींच कर वापस आ गए । अगले दिन दोपहर में लौटना था । maid of mist और cave of winds जिसमे रेन कोट पहना कर झरने तक ले जाते है वह ठण्ड के कारण बंद था । सिर्फ पैदल ही घूम सकते था । हम सुबह सुबह जल्दी नाश्ता कर निकल पड़े। सबसे पहले गए सूचना केंद्र (फोटो ऊपर है )। यहाँ क्युरिओ , निआग्रा पर सूचना और कॉफ़ी शॉप थे । हम यह जान कर आश्चयचकित रह गए की निआग्रा दो बार पूरी तरह सूख गया थ। हम यहाँ से निकल पड़े टूरिस्ट कंपनी के बस से। और अमेरिकन फॉल और ब्राइडल वेल फॉल के नदी के ऊपर बने एक पूल को पर कर चले गए गोट द्वीप पहुंच गए। लूना द्वीप भी रास्ते में ही मिला ।
Layout of Niagra National Park, Statue of Nicola Tesla at Niagra
गोट द्वीप में निकोला टेस्ला की एक मूर्ति है। निकोला टेस्ला एक सर्बियाई अमेरिकन थे। वे एक आविष्कारक, भौतिक विज्ञानी, यांत्रिक अभियन्ता, विद्युत अभियन्ता और भविष्यवादी थे। टेस्ला की प्रसिद्धि उनके आधुनिक AC विद्युत आपूर्ति प्रणाली के क्षेत्र में दिये गये अभूतपूर्व योगदान के कारण है।
निआग्रा में उन्होंने अपना अविष्कार किया अल्टरनेटर को जल विद्युत उत्पादन के लिए उपयोग में लाया। हम २००७ में निआग्रा गए थे और यह मूर्ति २००६ में ही स्थापित की गयी थी । टेस्ला के मूर्ति से कुछ दूर पैदल चलने पर आता है terrapin point जहाँ से हॉर्स शू फॉल को नज़दीक से देखा जा सकता है । हम उस प्लेटफार्म पर नहीं जा पाए जो फॉल के एकदम करीब है क्योकि बर्फ जमी थी और किसीको वहां जाने नहीं दिया जा रहा था। हमें जल्दी ही लौटना पड़ा क्योंकि गोट आइलैंड से बस से हमें न्यू यॉर्क की वापसी वाली बस में दिए समय के पहले अपना स्थान ग्रहण कर लेना था। हमारा सामान जिसे हम पैक कर होटल के रिसेप्शन पर छोड़ आए थे बस में पहले ही चढ़ा लिया गया था । हम वापसी में भी गिलास फैक्ट्री गए और ग्लास के आर्ट वर्क को देखे और कुछ खरीदारी भी की । वहां भारत के एक राजा के यहाँ से लाई ग्लास की एक कला कृति भी रखी थी जो हमारे लिए गर्व की बात थी । अभी बस इतना ही । पता नहीं मेरे अगले ब्लॉग का विषय क्या होगा , इंतज़ार कीजिये।
Monday, April 28, 2025
नियाग्रा फाल्स का इतिहास और भूगोल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Very interesting.Good research work-Bimal
ReplyDeleteMany thanks Bimal !
ReplyDelete