Wednesday, November 27, 2024

दक्षिण अफ्रीका 1996


जैसा एक ब्लॉग में मैंने एक ब्लॉग में पहले लिखा था कि प्रिटोरिया के ISCOR Steel Plant के पुराने बेकार पड़े Wire Rod Mill को उखाड़ कर भारत लाने के लिए मेरे तब के नियोक्ता कंपनी की ओर से कुल 4 अभियंताओ को 1996 में दक्षिण अफ्रीका भेजा गया था और हम मलेशिया हो कर गए थे।‌ ग्राहक के दो अभियंताओं के साथ हमारी टीम 6 लोंगो की थी। कुआलालंपुर पर मैंने ब्लॉग पहले ही लिखा था जिस यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।


Sun City

अब दक्षिण अफ्रीका में बिताए छ: महीनों की स्मृतियां क्षीण हो गई है पर फोटो कई है। और मैं उन स्मृतियों को इस ब्लॉग में समेंट लेना चाहता हूं।
मलेशियन एयर लाइनस से हम लोग चैन्नई से कुआलालंपुर होते हुए जोहानिसबर्ग पहुंच गये। जोबर्ग हवाई अड्डे के उपर जब जहाज उड़ रहा था तब नीचे हर घर में तलाब दिख रहे थे । यह तो बाद में पता चला कि वे सब स्वीमिंगपूल थे। खैर जोबर्ग हमें लेने वैन ले कर एक गोरा आया था जिसका नाम था चार्ल्स वह एक चेक बंदा था । हम घंटे भर में प्रिटोरिया पहुंच गए । रोड बहुत अच्छा था जर्मनी की तरह। चार्ल्स जो हमारा कोर्डिनेटर होने वाला था, ने कार का शीशा नीचे करने से मना कर दिया खास कर ट्रैफिक लाइट पर। छीन झपट का खतरा था। हमलोगों के साथ आए कस्टमर के सिनियर रामास्वामी हमें सीधे बैंक ले गए और हमारे ट्रेवलर चेक को ZAR यानि वहां की मुद्रा रैंड में बदलने के लिए। तब विदेशी मुद्रा मिलना आसान नहीं थी। विदेश जाने वाले यात्रियों Max US$ 250/- प्रति दिन के हिसाब से ले जा सकते थे। मेरी कंपनी को इसमें से US$ 150/- प्रति दिन के हिसाब से मिलना था। कस्टमर को 100 USD प्रतिदिन के हिसाब से वापस लेना था यानि तीन महीने के कुल US$ 1,35,000/-, तांकि स्थानीय खर्च निकल सके। और हमें प्रतिदिन कितना मिलना था मैं नहीं बताऊंगा। यह तब भी एक बड़ी राशि थी और अभी के हिसाब से से तो यह बनता है कुल ₹ 1.15 Cr ! दक्षिण अफ्रीका में तब crime rate बहुत अधिक था और बैंक मैनेजर तनाव में आ गया। उसने हमें बैंक के पीछे के दरवाजे से निकाला‌ । हम भी डरे हुए थे अतः जब तक कस्टमर के सिनियर को पैसे दे नहीं दिए हम किसी अनहोनी की आशंका से परेशान थे और क्योंकि मैं अपने ग्रुप के लीडर की हैसियत में था मेरे साथी इस घटना के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराने लगे। हम लोगों को रमा्स्वामी वहां से होलिडे होम ले गए लंच के लिए।

लंच के बाद हम गए डॉन अपार्टमेंट (अब ग्लोरिया अपार्टमेंट्स), अर्काडिया, प्रीटोरिया, जो एक सर्विस अपार्टमेंट था। वहां एक 3 कमरे वाला एक यूनिट हमारे लिए रिजर्व किया गया था। इसमें एक किचेन और लिविंग रूम cum डाईनिंग रूम भी था। ये अपार्राटमेंट Union Building के सामने था। उस रात का डिनर भी होलिडे होम में ही हुआ। कुछ अनाज सब्जी इत्यादि भी हम खरीद लाए। कल से खाना हमें खुद ही बनाना था। सुबह तो सभी ने अपना अपना नाश्ता ब्रेड आमलेट और दूध बनाया खाया और वैन आने का इंतजार करने लगे। अगले दिन हम एक चाईनीज रेस्टोरेंट गए और उन्हें लंच के लिए हर रोज सुबह सुबह एग राईस देने के लिए राजी कर लिया। इस सूखे लंच का सिलसिला करीब महीने भर तब तक चला, जबतक हमें यह पता नहीं चला कि प्लांट स्थिति कैंटीन से हमें भी खाना मिल सकता है। हमारा टेम्पोंररी आफिस से कैंटीन दूर था अतः हम छ: में से एक गाड़ी से जा कर सभी के लिए खाना ले आता। जल्दी ही काउंटर की महिला से दोस्ती हो गई और चिकन या मछली बनने पर वो हमारे लिए छुपा कर रख दिया करती और एक बार लोकल कर्मचारी से से उसे बहस भी हो गई थी।

हम छह लोग थे मै, BN Singh , Mohanraj , Adhikary मेरी कंपनी से और रमन और रेड्डी हमारे ग्राहक कंपनी बालाजी स्टील से। रात का खाना हमें खुद बनाना होता और मेरे घरवालों को विश्वास नहीं होगा कि मैं रोटी बनाने का एक्सपर्ट माना जाता था। अधिकारी हमेशा दशहरे में मिलने वाले भोग जैसी खिचड़ी बनाते थे। रमन हमेशा चावल सांभर बनाता ओर माइक्रोवेव में पापड़ सेंकना उसकी विशेषता थी। रेड्डी और मोहनराज को बर्तन धोना पसंद था।


Union Building and Don Apartments

सप्ताह के हर दिन प्लांट जाना पड़ता पर रविवार को‌ छुट्टी होती। रविवार को हम खाना नहीं बनाते। आस पास कहीं न कहीं घूमने जाते। प्रेटोरिया जोबर्ग से काफी SAFE जगह थी और पैदल भी घूम सकते थे । अक्सर हम पास के Shoprite मॉल जाते थे और एक गुजराती लेडी के स्टाल से समोसे खाते। एक पिज्जा हट और एक KFC भी हमारा लंच स्पाट था। रात के लिए पीठा ब्रेड ले आते जिसे मक्खन से साथ सेंकने से पराठे जैसा स्वाद आता । मई का महीना था यहां के लिए ठंड का मौसम था मैंने एक फुटपाथ से एक मोटा जैकेट 16 रैंड में खरीद भी लिया। गजब तो तब हुआ जब एक दिन यहां स्नो फाल भी हो गया। लोगों ने बताया करीब बीस साल बाद ऐसा हुआ है। साईट पर बहुत ठंड लगती। एक तो बंद प्लांट और हीटिंग का कोई प्रबंध नहीं था।


Location of DON apartment/ Union Building and Shoprite- our Sunday pasttime !

APARTHIED AND INDIANS

हम लोग अपार्थीड के हटने से सिर्फ दो साल बाद साउथ अफ्रीका आये थे । पुरानी व्यवस्थाएं तो हट चूँकि थी पर उस अपार्थीड का असर शायद आज भी दिखता है। इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका अपार्थीड को इस प्रकार define करता है :

कानून द्वारा स्वीकृत नस्लीय अलगाव, 1948 से पहले दक्षिण अफ्रीका में व्यापक रूप से प्रचलित था। लेकिन जब डेनियल एफ. मालन के नेतृत्व वाली नेशनल पार्टी ने उस वर्ष सत्ता हासिल की, तो उसने नीति को आगे बढ़ाया और इसे रंगभेद नाम दिया। रंगभेद का कार्यान्वयन, जिसे अक्सर 1960 के दशक से "पृथक विकास" कहा जाता है, 1950 के जनसंख्या पंजीकरण अधिनियम के माध्यम से संभव हुआ, जिसने सभी दक्षिण अफ्रीकियों को या तो बंटू (सभी काले अफ्रीकी), रंगीन (मिश्रित नस्ल के), या सफेद के रूप में वर्गीकृत किया। . एक चौथी श्रेणी-एशियाई (भारतीय और पाकिस्तानी)-बाद में जोड़ी गई। रंगभेद प्रणाली का आधार बनाने के संदर्भ में अन्य सबसे महत्वपूर्ण कृत्यों में से एक 1950 का समूह क्षेत्र अधिनियम था। इसने प्रत्येक जाति के लिए शहरी क्षेत्रों में आवासीय और व्यावसायिक अनुभाग स्थापित किए, और अन्य जातियों के सदस्यों को रहने, व्यवसाय संचालित करने से रोक दिया गया। , या उनमें ज़मीन का मालिक होना - जिसके कारण हज़ारों रंगीन, अश्वेतों और भारतीयों को श्वेत कब्जे के लिए वर्गीकृत क्षेत्रों से हटा दिया गया। व्यवहार में, इस अधिनियम और 1954 और 1955 में दो अन्य, जिन्हें सामूहिक रूप से भूमि अधिनियम के रूप में जाना जाता है, ने उस प्रक्रिया को पूरा किया जो 1913 और 1936 में अपनाए गए समान भूमि अधिनियमों के साथ शुरू हुई थी: अंतिम परिणाम 80 प्रतिशत से अधिक को अलग करना था। श्वेत अल्पसंख्यकों के लिए दक्षिण अफ़्रीका की भूमि। नस्लों के पृथक्करण को लागू करने और अश्वेतों को श्वेत क्षेत्रों पर अतिक्रमण करने से रोकने में मदद करने के लिए, सरकार ने मौजूदा "पास" कानूनों को मजबूत किया, जिसके लिए गैर-श्वेतों को प्रतिबंधित क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को अधिकृत करने वाले दस्तावेज़ ले जाने की आवश्यकता थी।

ब्लैक और ब्राउन रंग के लोग सभी वाइट एरिया में नहीं जा सकते थे । उन्ही वाइट एरिया में जा सकते जहां का पास मिला हुआ हो। ब्लैक लोग अपनी जमीन में ही स्क्वाटर (अड्डा जमाने वाला) हो गए। साउथ अफ्रीका में 81.4% के साथ काले अफ्रीकी लोग सबसे प्रमुख समूह बने हुए हैं, इसके बाद रंगीन आबादी 8.2% है। श्वेत जनसंख्या प्रतिशत का 7.3% है , जबकि भारतीयों/एशियाइयों का प्रतिशत 2.7% है । जो भी जगह गोरे लोगों को पसंद आ जाती वो जगह ख़ाली करनी पड़ती। काले, ब्राऊन लोग घर बार छोड़ दूसरी जगह झुग्गी झोपड़ी बना कर रहना पड़ता। उन जगहों में साफ सफाई का कोई प्रबंध न होता और वे गंदगी में रहने को मजबूर हो जाते। जो भी जगह, मोहल्ला, रेस्तरां, मार्केट, क्लब गोरों के लिए होता वहां काले, मिक्स्ड, ब्राउन लोग नहीं जा सकते।


Whole group in Sun City, Some snaps in Pretoria, center Don Apartment reception

भारतीय मूल के लोग कभी यहां कान्टैक्ट या गिरमिटिया मजदूर की हैसियत अंग्रेजों द्वारा लाए थे। गन्ने की खेती के लिए। धीरे धीरे वे यहीं के होकर रह गए अपनी भाषा तो भूल गए पर यहां के संस्कार, रीति रिवाज, तीज त्यौहार नहीं भूले। अलबत्ता उनके नाम तक बदल गए। सागरन मुडलियार, सागरेन मुडली हो गए दिनेश‌ पिल्लई डियोन पिल्लई हो गए पर दिवाली, होली मनाना नहीं छूटा। अब तो कुछ भारतीय कुछ न कुछ तिकड़म लगा कर आ रहे है और यहीं बस भी जा रहे है। जोहानिसबर्ग में एक ओरियंटल प्लाजा मार्केट है जहां सारी दुकानें भारतीयों की हैं। यहीं मैंने अपने जीवन का सबसे स्वादिष्ट नान खाया था दिल्ली दरबार रेस्तरां में। हम हंस पड़े थे जब मेनु कार्ड में चिकन दो प्याजा को अंग्रेजी में "Chicken two Onions" लिखा देखा। हमारे काम में ठीकेदार, इंस्योरेंस, शिपिंग के लोगों की जरूरत थी। ठीकेदार लोकल या पोर्तुगीज लोग थे। जबकि इंस्योरेंस और शिपिंग वाले भारतीय मूल के थे। और हमारी उन लोगों से अच्छी दोस्ती हो गई थी। डियोन पिल्लई तो हर शनिवार रविवार नाटाल निकल जाता अपने प्रेमिका से मिलने जबकि हम अक्सर सागरेन‌ मुडली का आथित्य का लाभ उठाते। दिवाली उसके यहां ही मनाई । उसके घर में स्विमिंग पूल था जिसके पास ही हमारा खाना पीना होता। सागरेन अक्सर हमलोग को किसी न किसी रेस्टोरेंट में खाने पर ले जाता और हमने कई प्रकार के स्काच, रेड या व्हाइट वाइन का आनंद उठाया। एक बार जोबर्ग के एक वैसे रेस्तरां में ले गया जो पहले सिर्फ गोरों के लिए था। मुडली ने बताया पहले वह अपने एक गोरे मित्र का नौकर बन कर आया था और उसके कुर्सी के पीछे खड़े रहने को मजबूर था और आज गोरे वेटर को खाने का आर्डर दे रहा है। मुडली जान बुझ कर पुरानी बातों का बदला लेने ऐसे जगहों पर हमें ले जाते और पुराने समय की कहानिया बताते , वो जगहे जहां से आगे काले, भूरे ड्राइवर / नौकरों का जाना मना था। गोरे लोग रंगीन काले लोगों से साथ बैठना उठाना एक दम पसंद नहीं था। आपस में शादी करना कानूनन मना था। हम अक्टूबर में एक बियर फेस्टिवल में भी गए। पुरे विश्व भर के बियर यहाँ मिल रहा था। मूडली ने बताया था मेक्सिकन बियर आजमाने को। मैंने लिया भी - मेले का सबसे महंगा यह बियर 8 रैंड का यह बियर मुझे एकदम पसंद नहीं आया। मुडलि के श्वसुर जयराम नारायणसामी रेड्डी (24 अक्टूबर 1925 - 5 जुलाई 2019) जेएन रेड्डी के नाम से लोकप्रिय, एक दक्षिण अफ्रीकी राजनेता थे, जो सॉलिडेरिटी पार्टी के नेता थे, जिसका प्रतिनिधित्व हाउस ऑफ डेलीगेट्स में किया गया था, रंगभेदी त्रिसदनीय संसद के भीतर यह निकाय भारतीयों के लिए आरक्षित था।

जोबर्ग में हम कार्लसन सेंटर देखने भी गए थे जो तब वहां की सबसे ऊंची इमारत थी।

कार्लसन सेंटर , ओरियंटल प्लाजा , जोहानिसबर्ग

चार्ल्स भी हमें कई बार घुमाने ले गया। एक बार औरेंज स्टेट में एक मिल देखने और एक बार सन सिटी। एक बार क्रुगर नेशनल पार्क भी , पर मैं वहां नहीं जा पाया क्योंकि कार में जगह नहीं बची थी। सन सिटी वहीं जगह है जहां ऐश्वर्या राय को Miss World घोषित किया गया था।


Sun City

सन सिटी शहर बस्ती से दूर बसाया एक नखलिस्तान है जिसे लास वेगास के तर्ज पर विकसित किया एक कैसीनों और नाइट क्लब शहर है। मुझे लास वेगास (2010) और एटलांटिक सिटी (2007) भी जाने का अवसर मिला पर सन सिटी मेरा पहला अनुभव था। मैंने स्लाट मशीन पर पैसे भी लगाए और हारने के पहले ही खेल बंद कर दिया।

दिसंबर आते आते हमारे करीब करीब सभी साथी भारत लौट गए सिर्फ मै और श्री सिंह जो बाद में आए थे प्रीटिरिआ में रह गए। हम दोनों एक छोटे अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे। मूडली हमें यदा कदा रेस्टोरेंट ले जाते और प्रीमियम स्कॉच पिला पिला कर मुझे OUT करने की कोशिश करते। एक ऐसी ही पार्टी के बाद जब मै रात में सोया था तब सिंह ने रात में मुझे बाथरूम के बजाय किचन के तरफ जाने लगा था। शायद अपार्टमेंट चेंज करने से ऐसा हुआ होगा पर सिंह डर गया की वापसी के पहले यदि मेरी तबियत ख़राब हो गयी तो जा भी नहीं पांएंगे। वापसी का टिकट भी नहीं मिल रहा था और हमारे कस्टमर कंपनी ने हमारे लिए अपग्रेड कर बिज़नेस क्लास का टिकट लिया था। ऐसे में हमें प्रसाद जो हमारे प्रजेक्ट के इन्शुरन्स कंपनी के थे ने हमें खाने पर बुलाया और सिंह ने हमें व्हिस्की पीने ही नहीं दिया और मैं सिर्फ रेड वाइन पी कर आ गया।

श्री प्रसाद जो उस एरिया के मेयर था और घर क्या था भई स्विमिंग पूल, बिलियर्ड रूम और अन्य चीजें जिनसे अमीरी टपक रहीं थी। भारतीय यहां बहुत अमीर है यहां तक कि साईफ पर एक गोरा कंसल्टेंट Indians से ईर्ष्या तक करता था।

हमारे पोर्तुगीज ठीकेदार ने हमें फेयर वेल डिनर के लिए अपने निवास पर बुलाया और हमारे आगे परोस दिया भात और खरगोश का मांस। मैंने कभी खरगोश खाया न था और बेमन से खाना शुरू किया। पर खाते ही पसंद आने लगा। चिकन जैसा था और भारतीय मसाले और मिर्च का उपयोग किया गया था। शायद हमारे स्वाद के हिसाब से किसी ने पकाया था।

हम वापस जाने के पहले गए जोबर्ग के एक थोक वाले इलेक्ट्रॉनिक मार्किट जो वास्तव में वेयर हाउस था लास्ट मिनट खरीदारी के लिए। मेरी इच्छा कुछ इलेक्ट्रिक TOY और माइक्रोवेव खरीदने की थी। हमें पता चला यहां इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बहुत सस्ता है और मैंने कुछ खरीदारी भी की जैसे एक GOLD STAR (जो बाद में LG के नाम से प्रसिद्द हुआ) का १७ लीटर वाला माइक्रो वेव ख़रीदा। मूडली जो हमारा शिपिंग एजेंट थे ने यह विश्वास दिलाया था की इसे वह CAPTAIN लगेज के रूप में इंडिया भेज देंगे । मैंने भी माक्रोवेव के अंदर अपना जैकेट को गोल कर डाल कर पैक कर दिए। क्यूंकि दिसंबर में साउथ अफ्रीका में गर्मी हो गयी थे और मै जैकेट पहनकर यात्रा करना नहीं चाहता था। यह हमारी बदनसीबी थी की यह हमें नहीं मिला। बहुत दिनों बाद मूडली का मैसेज आया की थे शिप नॉर्वे चला गया , मैंने जवाब में लिखा कोई बात नहीं वापस RSA आ जाये तो आप ही उसे use कर लेना । वापसी में भी हम कुआलालुम्पुर हो कर लौटे जिसका वर्णन मैंने एक ब्लॉग के किया है जिसका लिंक इस ब्लॉग के प्रारम्भ में दिया गया है। मैं इस ब्लॉग को यही समाप्त करता हूँ।

Wednesday, November 6, 2024

छठ और पुरानी यादें - मेरी बेटी श्वेता द्वारा लिखित ब्लॉग का हिंदी अनुवाद


दूर-दूर तक पटाखे बज रहे थे। सुबह के पाँच बजे थे और मैं अभी-अभी उठी थी। कहीं-कहीं सुबह का अर्घ्य भी चल रहा था ! मैंने देखा कि पुरुष और महिलाएँ कमर तक ठंडे पानी में डूबे हुए उगते सूरज को अर्घ्य दे रहे थे। और तुरंत ही मैं कई साल पहले के अपने बचपन के दिनों में पहुँच गई, जब हम अक्सर दिवाली और छठ के दौरान अपने दादा-दादी के घर जाते थे।



बिहार में जमुई एक छोटा सा शहर है जहाँ मेरे दादा और दादी और उनका पूरा कुटुम्ब (विस्तारित परिवार) एक ही छत के नीचे रहता था। जमुई इतना छोटा था कि जब मैंने अपने दोस्तों को बताया कि मैं वहाँ छुट्टियाँ मनाने जा रहा हूँ, तो उन्हें लगा कि हम ‘जम्मू’ और कश्मीर जा रहे हैं, और उन्होंने अपने माता-पिता को भी यही बताया (और उनसे भी जाने की माँग की)।जल्द ही मेरे माता-पिता पूछने वालों की ग़लतफ़हमी दूर कर देते । जमुई इतना छोटा था कि हालांकि इसके नाम पर एक रेलवे स्टेशन है, लेकिन स्टेशन असल में शहर से कई मील दूर, मल्लेपुर में है। कुछ लोग तर्क दे सकते हैं कि जमुई अब एक जिला है, और इसलिए एक सभ्य आबादी वाला शहर है। यह कभी-कभी खबरों में भी आता है, हालांकि सही कारणों से नहीं, क्योंकि यह नक्सलियों से भरा इलाका है। फिर भी, मेरे लिए, यह एक ऐसा शहर था जहाँ दुकानदार अपने ग्राहकों को उनके नाम से जानते थे। जहाँ थिएटरों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठने की जगह थी, जो एक पर्दे से अलग थी। जहाँ डाकिया को डाक पहुँचाने के लिए बस दादाजी का नाम चाहिए था।



दादाजी का क्लीनिक और उनका एक्स-रे प्लांट, जो शहर में पहला था, काफी मशहूर था। मुझे अपने दादाजी के समय का एक भी दिन याद नहीं आता जब हमारे घर के बाहर का बड़ा बरामदा मरीजों से खाली रहा हो। आस-पास के गांवों से लोग कई दिनों तक वहां डेरा जमाए रहते थे और मुफ्त में इलाज करवाते थे। वे खाना बनाने के लिए केरोसिन स्टोव और सोने के लिए बिस्तर लेकर आते थे। घर में कुआं जमीन से ऊपर दीवार से आधा विभाजित था। बाहरी आधा हिस्सा मरीजों के पानी खींचने के लिए खुला था। और हां, शौचालय और स्नान की सुविधा भी थी।मैं अक्सर अपने दादाजी की गोद में बैठकर उन्हें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को ठीक करते हुए देखती थी, चाहे वह दवाइयों से हो या उनके शांत करने वाले शब्दों से। अगर मुझे चिकित्सा में कोई दिलचस्पी होती, तो मुझे यकीन है कि मैं उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करती ।



छठ पर लौटते हुए, मेरी सबसे पुरानी याद सुबह-सुबह उठना है, जब अंधेरा था, ऊनी कपड़े लादकर दादाजी की जीप में बिठाया जाता था। नदी का किनारा बहुत दूर नहीं था। शाम के अर्घ्य के लिए, हम बच्चों को पानी में जाने दिया जाता था। और अक्सर प्रार्थना करते समय बड़ों की नकल करते समय, हम अपना पैर फिसला देते थे और पानी में गिर जाते थे। माँ हमारे कपड़े बदल देती थीं, फिर हमें पानी में दोबारा न जाने की चेतावनी देते हुए किनारे पर छोड़ देती थीं। किऊल नदी धीमी गति से बहती है और उथली है। इसकी रेतीली तली और क्रिस्टल साफ़ पानी इसे हम बच्चों के लिए सुरक्षित बनाता था। उम्र के साथ हम साहसी होते गए और बीच में एक द्वीप पर जाकर पटाखे फोड़ते थे जो हमने अपनी दिवाली की बचत से बचाए थे। और सुबह के अर्घ्य के साथ व्रत-अवधि समाप्त होने के बाद, हम प्रसाद खाने के लिए उत्सुकता से इंतजार करते थे - मीठे स्वाद वाले, एक फुट लंबे ठेकुआ लोगों के पसंदीदा थे। प्रसाद का ज़्यादातर हिस्सा उस महिला ने खुद बनाया था जो यह कठिन व्रत कर रही थी। अब तक मैंने छठ के दौरान किए जाने वाले व्रत जितना कठिन कोई दूसरा त्यौहार नहीं देखा है। भगवान उन महिलाओं का भला करे जो हर साल इस कठिन व्रत को धार्मिक रूप से करती हैं।

जमुई आए हुए मुझे बहुत समय हो गया है। और उससे भी ज़्यादा समय हो गया है जब मैंने आखिरी बार किऊल के किनारे छठ मनाया था, जब हम लोगों की भीड़ के साथ नदी की ओर जाते हुए महिलाओं द्वारा गाए गए मधुर छठ गीतों को सुना था। फिर भी, हर साल, जब छठ का समय आता है, तो मैं पुराने दिनों में वापस चली जाती हूँ।

Friday, November 1, 2024

,दिवाली : नेपाल के पारंपरिक लोक गीत भैलो और देउसी


मेरे वैवाहिक जीवन के प्रारंभिक दिनों में पत्नी जी ने नेपाल के जीवन, तीज त्योहारों के बारे में कई बातें बताई थी। उनमें कई रस्मों रिवाज बाद में हमारे परिवार का के रीति रिवाजों में भी शामिल हो गई जैसे किसीके घर से जाते समय पूजा घर में टीका लगाना और उनके हाथ में कुछ फल और कुछ पैसे रखना। दरवाजे पर पानी भरा कलश रखना और निकलते समय उसमें पैसा डालना। दशहरा यानि दसई के दिन बड़े लोगों द्वारा छोटों को टीका लगाना और पैसे देना। इत्यादि।

हरतालिका तीज भी नेपाल में धूम धाम से मनाया जाता है। उसमे एक प्रथा दर खाने की है। हिंदू महिलाओं के महान त्योहार तीज के पहले दिन को दर खाना दिवस कहा जाता है। सनातन हिंदू धर्म की नेपाली महिलाएं इस दिन से विशेष तैयारियों के साथ तीज मनाना शुरू कर देती हैं।विवाहित महिलाएँ अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं और अविवाहित महिलाएँ सुयोग्य पति की कामना करती हैं और कल के व्रत के उद्देश्य से इस दिन घर पर दूध से बनी मिठाइयाँ बनाकर खाने की प्रथा है। आजकल कई महिलाएं एक जगह इकट्ठा होकर एक पार्टी जैसा करती , आज इनके यहां कल उनके यहां।
दिवाली के पांच दिवसीय पर्व को नेपाल में तिहार यानि त्यौहार कहते है। इस दिन एक प्रथा होती है लड़किया और लड़के ग्रुप में घर घर भैलो और देउसी गा कर नाच कर लोगो को आशीर्वाद देने की। घर वाले बदले में फल, मिठाइयां और पैसे देकर विदा करते है। आज मेरा ब्लॉग इसी प्रथा के बारे में बताने का है।

भैलो और देउसी
नेपाल के पारंपरिक लोक गीत हैं जो नेपाल में तिहाड़ त्योहार के साथ-साथ दार्जिलिंग पहाड़ियों, सिक्किम, असम और भारत के कुछ अन्य हिस्सों में गोरखाली प्रवासी लोगों के बीच गाए जाते हैं। बच्चों के साथ-साथ वयस्क भी गीत गाकर और नृत्य करके देउसी/भैलो का प्रदर्शन करते हैं और अपने समुदाय के विभिन्न घरों में जाते हैं, धन, मिठाइयाँ और भोजन इकट्ठा करते हैं और समृद्धि के लिए आशीर्वाद देते हैं।

भैलो आम तौर पर लक्ष्मी पूजा की रात को लड़कियों और महिलाओं द्वारा किया जाता है जबकि देउसी अगली रात को लड़कों और पुरुषों द्वारा किया जाता है। भैलो करने वाली लड़कियों को भैलिनी कहा जाता है और देउसी करने वाले लड़कों को देउसी कहा जाता है। इन गीतों के अंत में घर का मालिक भोजन परोसता है और देउसी/भैलो गायकों और नर्तकियों को पैसे देता है। बदले में, देउसी/भैलो टीम सौभाग्य और समृद्धि का आशीर्वाद देती है।

इस प्रथा के मुख्यतः तीन कहानियां प्रचलित है जो जगह और जाति समूहों के अनुसार मानी जाती है।

पहले कहानी वामन और दानव राजा बलि के कथा से प्रेरित है । हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद के पौत्र थे राजा बालि । तीनों लोक के स्वामी राजा बलि बहुत पराक्रमी थे और प्रजा वत्सल भी। उन्होंने अपने पराक्रम से तीनो लोक को जीत लिया। तब इंद्र के प्रर्थना और देवों को देवलोक वापस दिलाने के लिए श्री विष्णु ५२ अंगुल के बौने वामन का रूप धर राजा बलि ९९ वें यज्ञ में पहुचें। इस यज्ञ के बाद बलि का इंद्र होना निश्चित था। वामन ने दानवीर बलि से तीन पग धरती के दान की कामना की। वामन के छोटे पैरों को देख तीन पग धरती का दान बलि को अपने यश के अनुरूप नहीं लगा और उन्होंने बहुत सारी गाएं और धरती के साथ धन का दान का प्रस्ताव रखा पर वामन ब्राह्मण अपनी तीन पग वाली बात पर अडिग रहे। बलि ने गंगा जल हाथ में लेकर तीन पग धरती दान कर दिए। तब श्री विष्णु अपने विशाल रूप में प्रकट हुए और दो पग में स्वर्ग और धरती दोनों नाप लिए। तीसरे पग के लिए बलि ने अपना सर प्रस्तुत कर दिया। विष्णु ने उसे सदा के लिए उसे पाताल भेज दिया जहां वह अब भी राज करता है। बलि सात चिरंजीवियों में से एक है। विष्णु ने बलि को वर्ष में एक बार अपने राज्य की प्रिय प्रजा के बीच वापस धरती पर आने का वरदान दिया। राजा बलि पांच दिनों के लिए अपनी प्रिय प्रजा के बीच हर साल वापस आते हैं। इन पांच दिनों को ही यमपञ्चक या तिहार कहा जाता है।

तब लोगों ने महाबली की उदारता के सम्मान में देउसी प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ऐसा कहा जाता है कि देउसीरे शब्द की उत्पत्ति नेपाली भाषा में देउ और सर शब्द से हुई है, जिसका अर्थ है 'देना' और सिर। यानि सर देना , भैलो में भी एक पद्य राजा बलि का उल्लेख करता है। जो ऐसे है।

हरियो गोबरले लिपेको, लक्ष्मी पूजा गरेको
हे! औंसीको बारो, गाई तिहारो भैलो
हामी त्यसै आएनौँ, बलि राजाले पठा'को
हे! औंसीको बारो, गाई तिहारो भैलो

अन्य दो कहानियां जुमला जिले और पाल्पा के मगर जाति में ज्यादा प्रसिद्द है और राजा बलि की कहानी से ही प्रेरित है। बांकी कथाये फिर कभी !

भैलो और देउसी नेपाल / सिक्किम / दार्जीलिंग के पहाड़ो गाँव में अब भी सुना जा सकता है। आप इस यूट्यूब वीडियो का आनंद लीजिए