Saturday, February 19, 2022

ब्रैन्ड का असर


कल परसों मै अपने मोहल्ले के एक दुकान पर कुछ खरीदने गया था तभी एक 12-13 साल का लड़का आया और उसने कैसे खरीदारी की वह देखिए ।
ऐगो बीस रूपया वाला घड़ी निरमा दिजिए।
और एगो रिन दिजिए पतंजली।
हो गया त एगो 10 रुपया वाला कॉलगेट दिजिए पतंजली।
इसी तरह उसने एक दो और चीजें खरीदी। सभी समानों के दाम बताया ब्रैंड बताया। पर सामान के नाम के जगह पर उस वस्तु के उस ब्रैंड का नाम लिया जो वास्तव मे उस वस्तु का पर्याय बन चुका है। मुझे भी बचपन से ले कर आज तक के कई ऐसे ब्रैंड के नाम याद आने लगे । कुछ नाम प्रस्तिुत है। कुछ यदि आपको भी कुछ याद आए तो कमेंट मे बताएं।
=

जब वनस्पति घी बनने लगा तो सबसे पहले आया 'डालडा ' ही वनस्पति का पर्याय बन गया चाहे किसी ब्रांड का हो। लोग दुकानों पर रथ का डालडा मांगते। और ओरिजनल डालडा खरीदना हो तो खजूर छाप डालडा मांगना पड़ता।
इसी तरह के ब्रैंड थे
कपड़ा धोने का साबुन सनलैट (Sunlight), 501

सिगरेट : चारमिनार, सिजर्स

हिन्दी अखबार : आर्यावर्त
मेडिकेडेट साबुन : लाइफब्याय
सर्फ भी कुछ समय तक वाशिंग पाउडर का पर्याय था या है ।
चाय पत्ती : लिप्टन
स्नो क्रीम : अफगन स्नो

आज के समय के ऐसी ही कुछ वस्तुए हैं
पोस्टमैन तेल के बहुत दिनों तक खाने वाले रिफाइंड तेल के पर्याय रहे थे


एक और ऐसा नाम है स्कूटी। याद होगा की बिना गियर वाले टू व्हीलर को पहले VICKY कहा जाता था जो एक मोपेड (MOTORISED PEDAL ) था । बाद में कई गियरलेस छोटी २ व्हीलर्स आई और बाद में जब बजाज की sunny आई तब सभी मॉडल के गैरलेस बाइक को Sunny कहा जाने लगा पर अब जिस पॉपुलर नाम गैरलेस २ व्हीलर से जुड़ा हैं वह है स्कूटी यानि TVS की scooty का नाम ऐसे गैरलेस २ व्हीलर का पर्याय बन गया गया ।
ज़ेरॉक्स भी एक ऐसी ही मशीन है , किसी भी make के फोटोकॉपी मशीन से कॉपी कराये कहलाता वोह ज़ेरॉक्स कॉपी ही हैं ।
कुछ और ऐसी चीज़े जो लोगों ने बताई वह है गोदरेज का आलमीरा, फेविकोल , बिसलेरी , कैडबरी वैगेरह ।

No comments:

Post a Comment