मैने अपने एक पुराने web page मे कई जगहों की तीर्थ यात्रा के बारे में लिखा है। मैने बैद्यनाथ धाम की कांवर यात्रा और 6 अन्य ज्योतिर्लिंग की यात्रा भी की पर कई यात्राऐं जैसे वैष्णों देवी, केदारनाथ और कैलाश मानसरोवर मेरे Bucket List में ही रह गए और मै Senior से Super Senior हो गया। इसमे कैलाश मानसरोवर को छोड़ अन्य जगह तो जा सकता हूँ खास कर घोड़ा या हेलीकाप्टर से पर मानसरोवर के लिए तो मेडिकल टेस्ट पास करना होगा जाने चाह कर भी मै जा पऊँगा या नही ? ऐसे कुछ सालों पहले मेरी एक सिनियर रिश्तेदार कैलाश मानसरोवर नेपालगंज से हवाई मार्ग से तिब्बत बोर्डर और वहाँ से बाकी की यात्रा SUV से पूरी की तो मेरा मनोबल बढ़ गया है। यदि ऊंचाई पर होने वाली दिक्कतें झेल पाऊ तो जा भी सकता हूँ। खैर मेरे पुराने web page पर दी गई जानकारी हिन्दी में दे रहा हूँ। कोरोना के कारण सरकार के व्यवस्था मे होने वाले फर्क का उल्लेख इस ब्लाग में नहीं कर रहा हूँ।
कैलाश मानसरोवर यात्रा 2018
हिंदू शास्त्रों के अनुसार कैलाश पर्वत पर भगवान शिव का वास है। कैलाश मानसरोवर क्षेत्र जैन धर्म और बौद्धों के लिए भी पवित्र है। कैलाश ट्रेक भारत सरकार द्वारा हर साल जून से सितंबर के बीच लिपु-लेख पास (उत्तराखंड) वाले मार्ग से या नाथुला पास (सिक्किम) वाले मार्ग से आयोजित किया जाता है ये दोनो ट्रेक सभी सक्षम भारतीय नागरिकों के लिए खुला है जिनके पास होना चाहिए वैध भारतीय पासपोर्ट और धार्मिक इरादा। तीन मार्ग नेपाल के रास्ते से भी मौजूद हैं । यात्रा सड़क मार्ग और उच्च ऊंचाई पर ट्रेकिंग का मिश्रण है। यात्रियों का चुनाव नीचे दिए तरीके से किया जाता हैं ।
Selection Process
1. Draw of lots :Yatris will be selected and assigned to different routes and batches by the Ministry of External Affairs through a fair computer-generated, random, gender-balanced selection process. At the application stage, a group of two persons may give the option to travel together in the same batch. Efforts will be made to accommodate such requests as far as possible, subject to eligibility conditions of each applicant. Application should be completed on-line for each applicant.
2. Intimation: Selected applicants would be informed through automated messages to their registered email id/mobile number after the computerized draw of lots. Status updates may also be accessed through IVRS helpline 011-24300655
Conditions
3. A route and batch once allocated to a Yatri through the computerized process will normally not be changed. However, if there is a need for doing so, selected Yatris may request for change of batch providing justification for the same. Subject to availability of vacancy, the decision of the Ministry in this matter would be final.
4. After the computerized draw of lots, each selected applicant will be required to confirm participation by crediting the non-refundable Confirmation Amount detailed in
'Fees and Expenditure for Yatris' into designated bank account of the Kumaon Mandal Vikas Nigam (KMVN) or, the Sikkim Tourism Development Corporation (STDC) before the cut-off date.
5. If payment is not received by KMVN / STDC by the cut-off date, such Yatri will be automatically removed from the selected list to wait list for the batch, and request from other Yatris would be considered as mentioned in para 3 above.
6. Yatris confirmed in a batch may be required to re-confirm their participation in the batch before their arrival in Delhi for the Yatra. The reconfirmation has to be done online at the website. Failure to do so may result in cancellation of their name from the list for the batch.
7. Confirmed Yatri must report on the scheduled date & time at Delhi Heart & Lung Institute (DHLI) according to the itinerary for the batch. Failure to do so would result in cancellation of their names from that batch. All Yatris in a batch must travel together and return back with the same batch.
8. Registered/waitlisted Yatri may also report at DHLI for inclusion in a batch against any drop out, subject to availability of vacancy arising due to this reason
9. Important Documents : Selected and confirmed Yatris must ensure to bring following documents with them when they arrive in New Delhi for the Yatra.
(i) Ordinary Indian passport,valid for at least six months as on 01 September of the current year.
(ii) Photograph - color, passport size (6 copies).
(iii) Indemnity Bond executed on a non-judicial stamp paper of Rs.100, or as applicable locally, and authenticated by a First Class Magistrate, or Notary Public.
(iv) Undertaking for evacuation by helicopter in case of emergency.
(v) Consent Form for cremation of mortal remains on Chinese side in case of death there.
10. If any of the documents mentioned in para 9 above are not submitted, or not in conformity to the requirement for the current year, or deficient in any aspect; the Yatri may not be allowed to proceed for the Yatra. The decision of the Ministry in this matter would be final, and no representation would be entertained in this regard.
लिपु लेख दर्रा हो कर कैलाश मानसरोवर यात्रा ।
यह एक पारंपरिक मार्ग है और नाथू-ला-पास हो कर नए मार्ग के खुलने तक भारत होते हुए मानसरोवर तक जाने का एक मात्र मार्ग था । इस मार्ग से यात्रा करने पर ज्यादा दूरी तक पैदल ट्रेकिंग करनी पड़ती हैं (लगभग 200 किमी) बाकि की यात्रा बस, एसयूवी द्वारा की जाती हैं । कुछ दूर तक एक नए रोड का उद्घाटन माननीय राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों किया थे उसका मार्ग पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह नहीं पता । कैसे जाना हैं वह उपर दिए मानचित्र से स्पष्ट है। मानचित्र से यह स्पष्ट है की लिपु लेख के बाद औसत ऊँचाई MSL से ऊपर 4500-5300m के बीच है। अच्छे मौसम में यात्रा में 24 दिन लगते हैं 2018 में लागत लगभग 1.6 लाख रुपये थी ।
नाथू ला दर्रा होकर कैलाश- मानसरोवर यात्रानाथुला हो कर कैलाश - मानसरोवर मार्ग पूरी तरह से मोटर से की जाती है और इसमें केवल 8 दिन लगते हैं। अधिकतम ट्रेकिंग की दूरी लगभग 35 किमी ही है। २०१८ में इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये थी ।
नेपाल हो कर कैलाश - मानसरोवर यात्रानेपाल हो कर कैलाश मानसरोवर जाने के तीन प्रचलित मार्ग हैं ।
रूट A. लखनऊ-नेपालगंज-सिमीकोट-हिल्सा-कैलाश मानसरोवर नेपाल रूट में पहुंचने के लिए एक लोकप्रिय मार्ग है।
कैलाश पर्वत जहां आप हवाई यात्रा करते हैं और सिमीकोट से हिलसा के लिए एक हेलीकॉप्टर लेते हैं। हेलीकॉप्टर लेना तेज है और
सुविधाजनक है लेकिन तुलनात्मक रूप से अधिक महंगा है। इस मार्ग से कैलाश पर्वत की यात्रा में परिक्रमा के साथ 8 दिन लगते हैं
और पूर्व से परिक्रमा के बिना 5 दिन। लखनऊ या पूर्व। नेपालगंज। यदि आपके पास है तो इस मार्ग की पुरज़ोर अनुशंसा की जाती है
कम छुट्टी का समय।
जाने का सबसे अच्छा समय: मई, जून, सितंबर (जुलाई-अगस्त पर्यटन मानसून से प्रभावित हो सकते हैं। 2018 में लागत लगभग है
INR 2 लाख। ऑपरेटर के साथ जांचें।
रूट B. काठमांडू - क्यारोंग - कैलाश मानसरोवर कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए एक भूमिगत मार्ग है यात्रा जिसमें लगभग 14 दिन लगते हैं। यह थल मार्ग है। जाने का सबसे अच्छा समय: मई-सितंबर। लागत INR 1.5 लाख। ऑपरेटर के साथ जांचें
रूट C. काठमांडू - ल्हासा - कैलाश मानसरोवर - आप ल्हासा के लिए उड़ान भरेंगे और फिर कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे और लगभग 15 दिन लगते हैं। यह सबसे अच्छा है यदि आपके पास पर्याप्त समय है और आप ल्हासा और कैलाश मानसरोवर दोनों की यात्रा करना चाहते हैं
जाने का सबसे अच्छा समय: मई-सितंबर। ऑपरेटर से संपर्क करें। लागत INR 4 लाख
What an informative post. I too have harboured a desire to visit Kailash Mansarovar for quite sometime. Hopefully I too can make it there one day.
ReplyDelete